Advertisement
सारण : दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे व बराती बने बंधक
बनियापुर (सारण) : ससुराल वालों को झांसे में रख पहली पत्नी के रहते बराती लेकर दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे राजा की असलियत खुलते ही अजीबोगरीब हालात पैदा हो गये. दूल्हे सहित बरातियों की आवभगत एवं स्वागत में जुटे कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित पूरी बराती को बंधक बना लिया. अनहोनी की आशंका […]
बनियापुर (सारण) : ससुराल वालों को झांसे में रख पहली पत्नी के रहते बराती लेकर दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे राजा की असलियत खुलते ही अजीबोगरीब हालात पैदा हो गये. दूल्हे सहित बरातियों की आवभगत एवं स्वागत में जुटे कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित पूरी बराती को बंधक बना लिया.
अनहोनी की आशंका भांप लगभग आठ घंटे से बंधक बने बराती मौका मिलते ही बहाना बना एक-एक कर खिसक गये, मगर दूल्हे राजा की एक न चली और वे मामले का पटाक्षेप होने तक बंधक बने रहे. मामला सहाजितपुर थाने के पिपरपांती गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि सीवान जिले के बसंतपुर थाने के मुड़ा गांव का निवासी अब्दुल रहीम बरात लेकर रविवार की शाम को पहुंचा था. एक तरफ निकाह की तैयारी चल रही थी.
वहीं दूसरी तरफ लोग थिरक रहे थे. तभी रात के लगभग 11 बजे फिल्मी अंदाज में पहली पत्नी सफीना खातून के भाई तैयब हुसैन तथा छह वर्षीय पुत्र अरमान अली ने निकाह खाने में पहुंच निकाह रुकवाते हुए दूल्हे की सारी करतूतों का चिट्ठा खोल दिया. बसंतपुर निवासी तैयब ने बताया कि इसी दूल्हे से उसकी बहन की शादी आठ वर्ष पूर्व में हुई थी. दूल्हा बने रहीम ने उसकी बहन के साथ दुर्व्यवहार कर मायके पहुंचा दिया. वह विवाहिता बीवी को अक्सर प्रताड़ित भी करता था. पिछले एक वर्ष से मायके वाले ही बहन व भांजे की परवरिश कर रहे हैं.
दूल्हे के शादीशुदा व एक बच्चे के पिता होने की जानकारी मिलते ही महफिल में मौजूद मौलवियों ने निकाह पढ़ाने से मना कर दिया. वहीं ग्रामीण भी काफी नाराज हो गये. बरातियों के फरार होने के बाद निकाह का जश्न पल भर में मायूसी में बदल गया.
फिर निकाह की रस्म को बीच में ही छोड़ मामले को सुलझाने के लिए पंचायती शुरू हो गयी. पूरी रात चले हाईवोल्टेज ड्रामा का पट्टाक्षेप कन्या पक्ष द्वारा किये गये कुल खर्च की वापसी के आश्वासन के बाद सोमवार की सुबह में हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement