Samastipur News:समस्तीपुर : आज से सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन करने की जिम्मेवारी से प्रधानाध्यापकों को मुक्त किया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक के स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया है. योजना के सफल संचालन के लिए अन्य शिक्षक की जिम्मेवारी दी जायेगी. इसके लिए जिले के पूसा प्रखंड में 13 मई से 13 जून तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत 83 विद्यालयों का चयन किया गया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में डीईओ व एमडीएम डीपीओ को पत्र भेजा था. एचएम व प्रधान शिक्षकों का मुख्य कार्य विद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन की जिम्मेवारी होगी. मध्याह्न भोजन की जिम्मेवारी अन्य शिक्षकों को दी जायेगी. चयनित शिक्षक का मूल कार्य अब मध्याह्न भोजन का सफल संचालन कराना होगा. प्रत्येक दिन केवल 3 घंटी अध्यापन का कार्य करायेंगे. विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व नामित मध्याह्न भोजन प्रभारी के द्वारा बैंक खाता का संचालन किया जायेगा. मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शिक्षक का चयन मुख्यालय स्तर से ई-शिक्षाकोष के माध्यम से किया गया है. विदित हो कि पहले सरायरंजन प्रखंड को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया था लेकिन बाद में पूसा प्रखंड का चयन किया गया.
– अन्य शिक्षक को सौंपा गया प्रभार, पायलट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया निर्णय
डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू की जा रही है. 13 मई से 13 जून 2025 तक यह प्रोजेक्ट चलेगा. इस दौरान योजना का मूल्यांकन भी किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने पाया कि प्रधानाध्यापकों का बहुमूल्य समय मिड-डे मील की व्यवस्था में खर्च हो रहा है. इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. निरीक्षण में यह भी सामने आया कि भोजन व्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के बीच विवाद की स्थिति बनती है. नई व्यवस्था के तहत मिड-डे मील प्रभारी शिक्षक को विद्यालय शुरू होने के एक घंटे बाद बच्चों की उपस्थिति का फोटो लेना होगा. बच्चों की संख्या के अनुसार खाद्यान्न रसोइया को सौंपना होगा. भोजन की तैयारी और वितरण की निगरानी करनी होगी. प्रभारी शिक्षक प्रतिदिन बच्चों के भोजन करते हुए फोटो लेंगे और तिथि अनुसार रिकॉर्ड रखेंगे. प्रभारी शिक्षक का मुख्य कार्य मिड-डे मील का संचालन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है