30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भरती परीक्षा को बनाये गये 19 केंद्र

समस्तीपुर:केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भरती की लिखित परीक्षा 19 अक्तूबर को दो पालियों में विभिन्न केंद्रों पर होगी. पर्षद के सचिव विमल कुमार ने डीएम को पत्र भेज निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन का विशेष दिशा निर्देश दिया है. जिला मुख्यालय व इसके आसपास के क्षेत्रों में संचालित […]

समस्तीपुर:केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भरती की लिखित परीक्षा 19 अक्तूबर को दो पालियों में विभिन्न केंद्रों पर होगी. पर्षद के सचिव विमल कुमार ने डीएम को पत्र भेज निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन का विशेष दिशा निर्देश दिया है.

जिला मुख्यालय व इसके आसपास के क्षेत्रों में संचालित कॉलेज व विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. तिरहुत एकेडमी में 700, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर में 500, आरएसबी इंटर विद्यालय में 720, गोल्फ फिल्ड उवि में 650, श्रीकृष्ण उवि जितवारपुर में 450, माडेल इंटर स्कूल में 500, बालिका उवि घोषलेन में 400, संत कबीर इंटर कॉलेज में 600, उवि धर्मपुर में 300, आरएनएआर कॉलेज में 500, सरयुग कॉलेज मोहनपुर में 500, महिला कॉलेज में 500, श्रीसुंदर उवि मुक्तापुर में 592, मध्य विद्यालय बहादुरपुर में 400, कन्या मवि कचहरी कैम्पस में 300, संत कबीर कॉलेज में 720, बीआरबी कॉलेज में 500, जीकेपीडी कॉलेज कपरूरीग्राम में 720 व पीआर इंटर विद्यालय कपरूरीग्राम में 500 अभ्यर्थियों के बैठक की व्यवस्था दोनों पालियों में समान संख्या बल के अनुसार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें