22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस मंदिर से चोरी हो गयी 75 लाख की 25 मूर्तियां चोरी

रोसड़ा (समस्तीपुर) : पुरानी भिरहा पंचायत के भावादास स्थल स्थित राम जानकी मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़ मूर्ति चोर गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार की रात लाखों रुपये की अष्ट्धातु समेत पीतल की करीब 25 मूर्तियों की चोरी कर ली. ग्रामीणों की मानें तो चोरी गयी मूर्तियों की कीमत 75 लाख रुपये से अधिक […]

रोसड़ा (समस्तीपुर) : पुरानी भिरहा पंचायत के भावादास स्थल स्थित राम जानकी मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़ मूर्ति चोर गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार की रात लाखों रुपये की अष्ट्धातु समेत पीतल की करीब 25 मूर्तियों की चोरी कर ली. ग्रामीणों की मानें तो चोरी गयी मूर्तियों की कीमत 75 लाख रुपये से अधिक है. चोरी गयी मूर्तियों में डेढ़ फुट की तीन अष्ट्धातु की मूर्तियों में राम-जानकी, राम और लक्ष्मण की हैं. इसके अलावा कृष्ण और हनुमान की भी अष्ट्धातु की छोटी मूर्ति थी. वहीं पीतल की छोटी-छोटी करीब 20 मूर्तियां भी चोर ले गये.

मूर्ति चोरी होने का पता तब चला जब शनिवार की सुबह मंदिर के पुजारी गर्भगृह का ताला खोलने पहुंचे. ताला टूटा देखकर पुजारी अचंभित रह गये. उन्होंने गर्भगृह को देखा तो सभी मूर्तियां गायब थी. पुजारी ने शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीण पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मूर्ति चोर गिरोह का पता लगाने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस घटना में स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. जानकारी के अनुसार, करीब 200 वर्ष पुराने इस राम जानकी मंदिर के वर्तमान पुजारी थाना क्षेत्र के टेकुनामठ निवासी स्व. सदानंद मिश्र के पुत्र इंद्रशेखर मिश्र (72) आठ वर्षों से मंदिर में पूजा कर रहे हैं.

पुजारी ने बताया कि वह प्रत्येक दिन सुबह करीब सात बजे मंदिर पहुंचते हैं. साफ-सफाई से लेकर पूजा एवं भगवान को भोग लगाते हैं. सारा दिन मंदिर परिसर में बिताने के बाद देर शाम करीब 7 बजे घर लौट जाते हैं. रात्रि में मंदिर परिसर में कोई नहीं रहता है. बताया कि जब वे शनिवार की सुबह मंदिर के मेन गेट का ताला खोल गर्भगृह के निकट पहुंचे तो ताला टूटा देखा. गर्भगृह का गेट खोल जब अंदर गये तो सभी 25 मूर्तियां गायब थी. चोरों ने गर्भगृह में 8 छोटी शालिग्राम और एक छोटी गणेश की मूर्ति छोड़ दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें