आर्यन चिमनी के मालिक से 65 हजार रुपये व चेन की लूट
Advertisement
पिस्टल सटाकर चिमनी मालिक को लूटा
आर्यन चिमनी के मालिक से 65 हजार रुपये व चेन की लूट पूर्व में भी मांगी गयी थी रंगदारी मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के लड़ुआ चौर में अवस्थित आर्यन चिमनी के मालिक विनय कुमार सिंह से सोमवार को दिन-दहाड़े पिस्टल के बल पर 65 हजार नकदी समेत गले का चेन लूट लिया गया. इस […]
पूर्व में भी मांगी गयी थी रंगदारी
मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के लड़ुआ चौर में अवस्थित आर्यन चिमनी के मालिक विनय कुमार सिंह से सोमवार को दिन-दहाड़े पिस्टल के बल पर 65 हजार नकदी समेत गले का चेन लूट लिया गया. इस बाबत हलई ओपी में चिमनी मालिक ने दो नामजद लोगों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित चिमनी मालिक ने ओपी अध्यक्ष संदीप पाल को बताया कि सोमवार की सुबह करीब सवा नौ बजे वह अपनी चिमनी पर कारोबार में व्यस्त थे.
इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आये. दो लोगों ने कपड़ा से मूंह ढक रखा था. आते ही पिस्टल सटा कर पैसों की मांग करने लगे. अकेला होने के कारण वे उसका प्रतिरोध नहीं कर सके. इसी बीच अपराधी ने उसके सर पर वार किया और जेब से पैंसठ हजार रुपये निकाल लिये. गले मे पहने सोने के चेन को छीन लिया. हो-हल्ला सुनकर जब तक कुछ लोग पहुंचते अपराधी वहां से फरार हो गये.
पीड़ित चिमनी मालिक ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी कई बार रंगदारी मांगे जाने की घटना हो चुकी है. जिसे वह नजर अंदाज करता रहा है. इस बाबत पीड़ित के द्वारा बनबीरा निवासी मनोज कुमार सिंह के दोनों पुत्र गौरव वत्स ऊर्फ बंटी और गौतम वत्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement