रेलवे बोर्ड ने रक्सौल-सिकंदराबाद को भी चलाने को दी मंजूरी
Advertisement
दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस लौटी पटरी पर
रेलवे बोर्ड ने रक्सौल-सिकंदराबाद को भी चलाने को दी मंजूरी समस्तीपुर : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के पेंच में फंसी दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल-सिकंदराबाद पुन: एक बार पटरी पर लौट आयी है. रेलवे बोर्ड ने 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा को 2 जुलाई से मंगलवार व शनिवार को परिचालित करने का आदेश भेजा है. जबकि 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 5 […]
समस्तीपुर : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के पेंच में फंसी दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल-सिकंदराबाद पुन: एक बार पटरी पर लौट आयी है. रेलवे बोर्ड ने 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा को 2 जुलाई से मंगलवार व शनिवार को परिचालित करने का आदेश भेजा है. जबकि 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 5 जुलाई को मंगलवार व शुक्रवार को रवाना की जायेगी. सिकंदराबाद से यह ट्रेन रात के 22.15 बजे रवाना होगी. जबकि दरभंगा से इस ट्रेन को सुबह में 7 बजे रवाना किया जायेगा.
ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे. इस ट्रेन का ठहराव समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपूर, चितरंजन, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मूरी व रांची दिया गया है. इस बावत जानकारी देते हुये सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से दोनों ट्रेनों के परिचालन की इजाजत दी गयी है.
रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस सप्ताहिक रूप से चलेगी 17005 हैदराबाद-रक्सौल को सप्ताहिक रूप से 4 जुलाई से परिचालित किया जायेगा.हर गुरुवार को यह ट्रेन हैदाराबाद से रवाना होगी. जबकि ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल से यह ट्रेन हर रविवार को 7 जुलाई से रवाना की जायेगी. हैदाराबाद जंक्शन से यह ट्रेन रात के 21.40 बजे रवाना होगी.
जबकि रक्सौल स्टेशन से यह ट्रेन सुबह में 3.15 बजे रवाना की जायेगी. इस दौरान ट्रेन का ठहराव बरैगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपूर, चितरंजन,धनबाद आदि स्टेशनों पर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement