वारिसनगर (समस्तीपुर) : जयमाला के बाद फोटो लेने को लेकर हुए विवाद में मोहिउद्दीनपुर के ग्रामीणों ने ध्रुवगामा से आये बराितयों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें दूल्हा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसके बाद बिना शादी किये दूल्हा और बराती लौट गये.
Advertisement
ग्रामीणों ने बरातियों को पीटा, बिना शादी के भागा दूल्हा
वारिसनगर (समस्तीपुर) : जयमाला के बाद फोटो लेने को लेकर हुए विवाद में मोहिउद्दीनपुर के ग्रामीणों ने ध्रुवगामा से आये बराितयों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें दूल्हा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसके बाद बिना शादी किये दूल्हा और बराती लौट गये. इस […]
इस संबंध में दुल्हन की मां ललिता देवी ने गांव के ही राहुल राम, शंकर राम, सागर राम, सकिंदर राम समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी गांगो राम की बेटी की शादी सोमवार को होनी थी. कल्याणपुर थाने के ध्रुवगामा के दुलारो राम के घर से बरात आयी थी. जयमाला की रस्म भी हुई.
दुल्हन की छोटी बहन ने बताया कि जयमाला के बाद दूल्हे के बड़े भाई अमन राम ने कहा कि पिताजी का आशीर्वाद लेकर दुल्हन को भेज दो. दुल्हन अंदर जाने लगी, तो गांव के ही दो-तीन युवक नशे की हालत में आ गये और दुल्हन के साथ फोटो लेने की बात कही. इसके बाद विवाद बढ़ गया. बरात के लिए लगे टेंट, कुर्सी व टेबुल को भी तोड़ दिया. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि एएसआइ पंकज कुमार सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement