सिंधिया : सिंधिया
इस बार के लोकसभा चुनाव में विकास को मुद्दा नहीं बना रहा विपक्ष. क्योंकि चारों ओर से मोदी सरकार के विकास सभी गांवों में दिख रही है. आज विपक्ष विकास की चर्चा नहीं कर रही है. बिजली सड़क पानी स्वास्थ्य संबंधित दवाई गांव-गांव में दिख रही है.
उक्त बातें केजी एकेडमी परिसर में आयोजित राजग गठबंधन की ओर से शनिवार को आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा. वहीं मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की पांच साल कार्यकाल की सराहना गांव-गांव तक के लोग स्वंय करते हुए देखा जा रहा हैं. देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाते हुए विदेशी ताकतवर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का दम दिख लाने से लोगों में मोदी सरकार के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है.
विनोद झा ने कहा कि बिहार के लोग मेहनती विश्वासी आत्मबल से लबालब होते हैं. आपलोगों ने निर्णय से देश में एक नहीं अनेकों बार सरकार को जिताया हैं. इसलिए मोदी सरकार के कामकाज आज गांव गांव शहर दिखने लगी है.
उक्त बातें केजी एकेडमी परिसर में आयोजित राजग गठबंधन की ओर से शनिवार को आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा. वहीं मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की पांच साल कार्यकाल की सराहना गांव-गांव तक के लोग स्वंय करते हुए देखा जा रहा हैं. देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाते हुए विदेशी ताकतवर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का दम दिख लाने से लोगों में मोदी सरकार के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है.
विनोद झा ने कहा कि बिहार के लोग मेहनती विश्वासी आत्मबल से लबालब होते हैं. आपलोगों ने निर्णय से देश में एक नहीं अनेकों बार सरकार को जिताया हैं. इसलिए मोदी सरकार के कामकाज आज गांव गांव शहर दिखने लगी है.