डीएसपी के समझाने पर शांत हुए लोग
Advertisement
पिटाई से मौत, थाने पर हंगामा
डीएसपी के समझाने पर शांत हुए लोग एनएच 103 पर वाहनों की लगी लंबी कतारें लोग काफी देर तक होते रहे परेशान मोरवा : हलई ओपी के बाजितपुर करनैल पंचायत के चकजलाल गांव में सोमवार को हुई वृद्ध का मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया और सैकड़ों लोगों ने हलई ओपी पर पहुंच बवाल […]
एनएच 103 पर वाहनों की लगी लंबी कतारें
लोग काफी देर तक
होते रहे परेशान
मोरवा : हलई ओपी के बाजितपुर करनैल पंचायत के चकजलाल गांव में सोमवार को हुई वृद्ध का मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया और सैकड़ों लोगों ने हलई ओपी पर पहुंच बवाल मचाया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस आरोपितों से मिली हुई है. घटना के चौबीस घंटे बाद भी घटना की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा. लोगों ने थाने के समीप शव को रख एनएच 103 को पूरी तरह जाम कर दिया. ग्रामीण आरोपितों को शीघ्र पकड़ने और मामले के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. करीब दो घंटे तक चले जाम के कारण लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. सड़कें व्यस्त होने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
बाद में डीएसपी विजय कुमार के आने और लोगों के समझाने बुझाने के बाद लीग शांत हुए. बताया जाता है कि सोमवार को चकजलाल गांव में दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें एक वृद्ध राजदेव राय की मौत हो गयी थी. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इधर, गांव में तालमेल की बात भी चल रहा था. पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंच सकी. मंगलवार की सुबह से लोग गोलबंद होने लगे. बाद में डीएसपी के पहुंचने के बाद लोगों ने अपनी फरियाद सुनायी. डीएसपी के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement