उपेक्षा. झखड़ा के वार्ड एक को अपनी बदहाली पर रोने के लिए छोड़ा
Advertisement
आक्रोशित महिलाओं ने सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन
उपेक्षा. झखड़ा के वार्ड एक को अपनी बदहाली पर रोने के लिए छोड़ा गांव में बिजली तक नहीं कारोबारियों में आक्रोश सरायरंजन : मुख्यमंत्री के समीक्षा यात्रा को लेकर जहां झखड़ा पंचायत के पांच, छह, एवं दस वार्डों में बिजली, ओडीएफ, नल जल, गली नाली योजना को प्रत्येक घर में और लाभान्वितों को पहुंच गया. […]
गांव में बिजली तक नहीं
कारोबारियों में आक्रोश
सरायरंजन : मुख्यमंत्री के समीक्षा यात्रा को लेकर जहां झखड़ा पंचायत के पांच, छह, एवं दस वार्डों में बिजली, ओडीएफ, नल जल, गली नाली योजना को प्रत्येक घर में और लाभान्वितों को पहुंच गया. वहीं अन्य वार्ड को अपनी बदहाली पर रोने के लिए छोड़ दिया गया. इस आक्रोश से भड़की झखड़ा पंचायत की महिलाओं ने शुक्रवार को सरायरंजन ककरघट्टी पथ को जाम कर विरोध जताया. कहा कि सरकार या जिला प्रशासन के द्वारा यदि पंचायत के सभी वार्ड में इस तरह की सुविधा बहाल करने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर होती तो वास्तव में सात निश्चय योजना का लाभ सभी को मिल पाता.
वहीं झखड़ा पंचायत के वार्ड 3, 4, 9 की महिलाओं में काफी आक्रोश था. इन लोगों की मांग थी कि सात निश्चय योजना के तहत अन्य वार्ड की तुलना में उनके वार्ड का विकास नहीं हुआ है. वही महिलाओं ने इस तरह की योजना का लाभ लेने के लिए मुखिया द्वारा राशि लेने की बात कर रही थी.
जिला पार्षद ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत
जिला पार्षद हरेराम सहनी एवं अजीत झा ने आक्रोशित महिलाओं को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. दूसरी ओर बीत दो दिनों से वाजिदपुर मेयारी पंचायत के वार्ड 1 में बिजली नहीं रहने को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने सरायरंजन ककरघट्टी पथ को जाम किया.
आक्रोशित व्यवसायियों को कहना था कि बिजली नहीं रहने के करण हम लोगों के व्यवसायियों पर बुरा प्रभाव पड़ा. जाम स्थल पर पहुंचे सरायरंजन थाना के सअनि शंभु नाथ झा ने सहायक विद्युत अभियंता से बिजली चालू करने की बात कर आधा घंटा के बाद जाम समाप्त कराने में सफलता प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement