सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा पंचायत के नट्टीगढ़ में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का गुरुवार को समापन हुआ. महंत कथा व्यास भागवताचार्य श्रीश्री 108 मिथिलेश महाराज ने व्यासपीठ पर विराजमान होकर भागवत कथा का श्रवण कराया. श्रीमद भागवत कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाये गये. साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गयी विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया. जिससे समाज में भाईचारा बने रहे. इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसवध, शिशुपाल वध व सुदामा चरित्र का वर्णन झांकी प्रस्तुति कलाकार संजय द्वारा कर लोगों को भक्तिरस में डूबो दिया. उन्होंने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है. कथा के बाद आरती की गयी व सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया. भागवत कथा आयोजन समिति के सदस्य भूमि यादव और दिलीप कुमार बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को अयोध्या से पूजा पाठ करवाने आये आचार्य दुर्गेश दास महाराज और शास्त्री रोहित शुक्ला द्वारा हवन व यज्ञ की पूर्णाहुति विधिपूर्वक करवायी गयी. इस कथा में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, पंसस अरविंद सिंह कुशवाहा व मुखिया प्रतिनिधि पवन राम ने कहा समाज को श्रीमद् भागवत कथा की आवश्यकता है. यह कथा हमें एकता सद्भावना और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा देती है. हमें अपने मतभेदों को भूल कर एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए और आपस में भाईचारा बना कर रहना चाहिए. इसी में हम सभी का जीवन में सुख, शांति और समृद्धि निहित है. इस आयोजन को सफल बनाने में भूषण यादव, सुभाष यादव, इंजीनियर विजय कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सिंटू कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, बिजल कुमार, अमरजीत, प्रवीण कुमार उर्फ राजा, नीलू सहित समस्त नट्टीगढ़ ग्राम वासी ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है