मधुबनी. जिले में राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति के कारण आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने डीएम को कई निर्देश दिए हैं. सचिव ने कहा है कि राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति के कारण आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के संबंध में 23 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई अपेक्षित है. इनमें सरकारी कार्यों के लिए राजस्व कर्मचारी को आवंटित लैपटॉप 26 मई तक अपने अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दें. बिहार सरकार के तहत राजस्व कर्मचारी पद से सेवानिवृत सभी कर्मियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन करने की कार्रवाई शुरू करें. यदि सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मचारी इस पद के लिए इच्छुक हों तो अपने जिला के अपर समाहर्ता के कार्यालय में 27 से 31 मई के बीच किसी भी दिन कार्यालय आकर अपने पेंशन प्राधिकार एवं पहचान पत्र के साथ सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प में निहित प्रावधानों एवं शर्तों के अधीन संविदा के आधार पर नियोजित करने की कार्रवाई की करें. जिला में पदस्थापित सभी अंचल अमीन एवं पंचायत सचिव को ऑनलाइन मोड में 26 मई को 11 बजे दिन से विभागीय आईटी मैनेजर द्वारा प्रशिक्षण देने, जिसके लिए जिला मुख्यालय में विभाग द्वारा दिये गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है