सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना में गुरुवार को नये थानेदार के रूप में अमरनाथ कुमार ने योगदान दिया. योगदान देने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण करते पूर्व थानाध्यक्ष अजय कुमार से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत होते थाना के तहत क्राइम पॉइंट की जानकारी ली. उसके बाद थाना में पदस्थापित अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारी से बारी-बारी से परिचय लेते क्षेत्र की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल उनकी प्राथमिकता में शामिल है. थाना के गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों पर उनकी पैनी निगाह रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी गस्ती थाना क्षेत्र में समय से निकालने के साथ तेज की जायेगी. खास कर उन्होंने कहा कि यहां पुलिस पब्लिक की बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें पुलिस से संबंधित समस्याओं से अवगत होते उसका निदान किया जाएगा बिहार में पूर्णत शराबबंदी नियम लागू है. जिसके तहत अवैध रूप से कारोबार कर रहे शराब तस्करों पर पैनी नजर रखते हुए उनपर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

