सहरसा. दिल्ली में हुए हादसे के बाद रेल अधिकारियों को पूछताछ में गड़बड़ी नहीं करने की हिदायत दी गयी है. साथ ही फूट ओवरब्रिज पर भीड़ भाड़ और ट्रेन आने पर अचानक प्लेटफार्म नहीं बदलने को कहा गया. ऐसा निर्देश नहीं मानने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है. समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने कहा कि कुंभ दौरान ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है. इसको लेकर विभिन्न स्टेशनों से कुंभ स्पेशल मेल ट्रेन दी गयी है. सभी प्रमुख स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधा को देखने के लिए नोडल पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. वार रूम से प्रमुख स्टेशनों पर यात्री और भीड़ का लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. इस दौरान सीनियर डीओएम विजय प्रकाश ने कहा कि शिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों से होते हुए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन देने की कोशिश की जा रही है. अगर ट्रेनों में गेट बंद होता है तो रेलवे सुरक्षा बल को संबंधित यात्रियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मंडल कमांडेंट एस जे जानी ने कहा कि इसके अलावा भीड़ भाड़ पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है