30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरियर के नाम पर अवैध वसूली, किया गिरफ्तार

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों बैरियर के नाम पर अवैध वसूली चरम पर है. शहर में कभी भी, किसी चौराहे पर कुछ युवक वाहनों से बैरियर के नाम पर वसूली करते नजर आ जाते हैं. उन्हें वसूलने का अधिकार है या नहीं, यह देखने वाला कोई नहीं है. ताजा मामला थाना क्षेत्र […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों बैरियर के नाम पर अवैध वसूली चरम पर है. शहर में कभी भी, किसी चौराहे पर कुछ युवक वाहनों से बैरियर के नाम पर वसूली करते नजर आ जाते हैं. उन्हें वसूलने का अधिकार है या नहीं, यह देखने वाला कोई नहीं है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के पूरब बाजार पेट्रोल पंप के समीप की है. बैरियर के नाम पर अवैध वसूली करने व वाहन चालक की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने फकीर टोला निवासी फसी अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित पिकअप चालक मधेपुरा जिले के बुधमा निवासी मो सुल्तान ने बताया कि वह मधेपुरा से सामान लेकर सहरसा आ रहा था.

पूरब बाजार पेट्रोल पंप के समीप पहुंचने पर एक लड़का हाथ देकर वाहन को रोकवाया और बैरियर देने को कहा. रसीद मांगने पर पहले पैसा देने की बात कही. बैरियर के नाम पर 50 रुपये देकर जब रसीद मांगी तो कहा कि रंगदारी के नाम पर पैसा वसूलते हैं. इसी बात पर उसने बहस शुरू कर जेब से जबरदस्ती 15 सौ रूपये निकाल लिये और कहा कि रोड में चलना है तो रंगदारी देना होगा,

नहीं तो जान से मार देंगे. हल्ला सुन आसपास के लोग जुट गये और लोगों के सहयोग से उसे पकड़ा और नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम फसी अहमद और घर फकीर टोला बताया. इसी दौरान पुलिस वाहन पहुंच गयी और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें