सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी शिवो यादव के झोला से एक लाख 90 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि वह गिट्टी-बालू वाले को पैसा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से एक लाख की निकासी कर साइकिल में झोला लटका कर जा रहा था.
Advertisement
साइकिल रोक पीने लगे पानी झोले से 1.90 लाख उड़ाये
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी शिवो यादव के झोला से एक लाख 90 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि वह गिट्टी-बालू वाले को पैसा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से एक लाख की निकासी कर साइकिल में झोला लटका कर जा रहा था. […]
झोला में पहले से नब्बे हजार रुपये थे. चापाकल पर पानी पीने के लिए रुका. इसी दौरान एक युवक आया और झोला से पैसा निकाल कर बाइक से भाग गया. उन्होंने सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी देने की बात कही है.
एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 28900 रुपये निकाले: सहरसा. एटीएम में कार्ड बदल कर खाता से अवैध तरीके से 28 हजार नौ सौ की निकासी का मामला सामने आया है. पीड़िता महावीर चौक निवासी मीना देवी ने बताया कि उसका पुत्र मनोज कुमार कार्ड से पैसा की निकासी करने गया.
इसी दौरान एक युवक ने सहयोग करने की बात कह पिन जान कर उसका कार्ड बदल लिया. मोबाइल पर 39 सौ रुपये की निकासी का मैसेज आने के बाद उसे पता चला, जिसकी शिकायत कस्टमर केयर से किया तो अगले दिन बैंक जाने की बात कही. इसी दौरान उसके खाता से दो बार में दस-दस व एक बार पांच हजार की अवैध निकासी कर ली गयी. बैंक कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. शिकायत करने पर एफआइआर कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement