30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चल रहा अपराधियों का राज : विधायक

चेनारी विधायक ने की ललन सिंह के ऊपर हमला करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग डेहरी कार्यालय : रोहतास जिले में अवैध ढंग से कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ने के साथ-साथ दिन दहाड़े किसी पर अपराधियों द्वारा हमला किया जाना यह साबित करता है कि यहां अपराधियों का राज है. उक्त बातें रालोसपा (अरुण गुट) के […]

चेनारी विधायक ने की ललन सिंह के ऊपर हमला करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग

डेहरी कार्यालय : रोहतास जिले में अवैध ढंग से कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ने के साथ-साथ दिन दहाड़े किसी पर अपराधियों द्वारा हमला किया जाना यह साबित करता है कि यहां अपराधियों का राज है.

उक्त बातें रालोसपा (अरुण गुट) के प्रदेश अध्यक्ष व चेनारी से विधायक ललन पासवान ने गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर ललन सिंह के जक्खी बिगहा स्थित आवास पर श्री पासवान ने कहा कि इंजीनियर ललन सिंह पर जानलेवा हमले का प्रयास पिछले दिनों किया गया था़ पुलिस अपराधियों को खोजने की जगह श्री सिंह के साथ ही आरोपित जैसा बरताव कर रही है़ श्री सिंह से उनके घर लाइसेंसी हथियार के संबंध में पूछताछ करना आखिर किस बात की ओर इशारा करता है. श्री सिंह के पुत्र जो सेना में है के नाम पर शस्त्र का लाइसेंस है. जिसे वे अपने पास रखे हैं

इस बात की जानकारी दिये जाने के बाद भी आजतक उन्हें सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाना व हमला करने की घटना में किसी की गिरफ्तारी का नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगता है. श्री पासवान ने कहा कि जिले में एक तरफ अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. वहीं, दूसरे तरफ पहाड़ी इलाके में उग्रवाद पुनः अपना पांव जमा रहा है. हमारे दल के प्रदेश महासचिव ललन सिंह पर दिन के 12 बजे उनके आवास के बाहर अपराधियों द्वारा गोली मारने का किया गया प्रयास अपराधियों के बढ़े हौसले को दरसाता है़

उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में ललन सिंह पर हमला करनेवालों को चिह्नित कर पुलिस गिरफ्तजार नहीं करती व उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जाता है, तो पार्टी कार्यकर्ता पहले यहां एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे. उसके बाद इस मामले को राज्यस्तर पर उठाया जायेगा. मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन टुटुल, जिलाध्यक्ष गिरेंद्र कुमार सिकरवार, जिला सचिव ददन चंद्रवंशी, मंटू यादव, सुमन कुशवाहा, सुनील सिंह, राजू सोनी, सुनील सिंह छोटे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें