Advertisement
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण
सासाराम(रोहतास) : स्थानीय समाहरणालय स्थित डीआरडी भवन में पंचायत चुनाव की तैयारी व पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर पर ट्रेनिंग दी गयी. उप निर्वाचन आयुक्त देवव्रत मिश्रा की अध्यक्षता में दो मास्टर ट्रेनर ने लोगों को प्रशिक्षण दिया. उप निर्वाचन आयुक्त देव व्रत मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण में पंचायत चुनाव में आरक्षण के रोस्टर […]
सासाराम(रोहतास) : स्थानीय समाहरणालय स्थित डीआरडी भवन में पंचायत चुनाव की तैयारी व पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर पर ट्रेनिंग दी गयी. उप निर्वाचन आयुक्त देवव्रत मिश्रा की अध्यक्षता में दो मास्टर ट्रेनर ने लोगों को प्रशिक्षण दिया.
उप निर्वाचन आयुक्त देव व्रत मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण में पंचायत चुनाव में आरक्षण के रोस्टर को कैसे बनाया जाय.किस तरह किसी पंचायत को आरक्षित किया जाय. किस जिला परिषद सिंह को आरक्षित करना है.
इसके लिए किन-किन विषयों पर ध्यान देना होगा, ताकि सही ढंग से पंचायत व जिला परिषद के पदों को आरक्षण के दायरे में लाया जाये. वहीं पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये किन किन चीजों पर विशेष ध्यान दें ताकि शांतिपूर्वक तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न हो. गांवों में चुनाव कराना कठिन कार्य है और कई पदों के चुनाव होते है. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement