9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, तीन घंटों तक जाम रही सड़क

बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव के मिडिल स्कूल के समीप बुधवार की सुबह बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षक को रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान कन्हौली गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है.

बिहटा. बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव के मिडिल स्कूल के समीप बुधवार की सुबह बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षक को रौंद दिया. शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान कन्हौली गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है.

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोश जताया. परिजनों ने बिहटा मनेर एनएच-30 पर शव को रखकर आगजनी की. इस कारण काफी देर तक सड़क जाम रही. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.

स्कूल से लौट रहा था आकाश

मिली जानकारी के मुताबिक आकाश कुमार बुधवार को गांव के ही संतोष कुमार गुप्ता के बच्चे को स्कूटी से स्कूल छोड़ने मनेर के गया था. स्कूल छोड़कर कन्हौली लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में आकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पुलिस के समझाने पर शांत हुआ मामला

मौत की सूचना पर आक्रोशित लोग उग्र होकर बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर शव को रखकर उसको जाम कर दिया. साथ ही उग्र भीड़ ने आने- जाने वाले स्कूली बच्चे सहित राहगीरों को भी सड़क पार नहीं करने दिया. उन्हें भी लाठी डंडे के बल पर रोके रखा. लगभग तीन घण्टे के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने सड़क को जाम मुक्त किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा.

कार्रवाई का दिया भरोसा

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पीड़ित परिजनों की तरफ़ से लिखित शिकायत दर्ज हुई है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गांव में कराता था कोचिंग

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाश कुमार पिछले 3 वर्षों से कन्हौली गांव में ही नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों को कोचिंग दे कर अपना जीवन यापन करता था. आज पहली बार वो संतोष कुमार गुप्ता के बच्चे को स्कूल छोड़ने गया था, उसे क्या पता था कि बुधवार की उसकी काल बनकर आएगी और उसकी मौत हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें