पांच दिनों में जिले के 189 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित
पूर्णिया. महिला संवाद कार्यक्रम के पांचवें दिन मंगलवार को जिले के 42 जीविका महिला ग्राम संगठनों में संवाद रथ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उमस भरे मौसम पर महिलाओं का उत्साह भारी पडा. संवाद स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं खासकर जीविका दीदियां सरकार की योजनाओं से रूबरू हो रही हैं. कार्यक्रमों में बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए अब तक किये गए महत्वपूर्ण योजनाओं को वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है. कुल 31 से भी अधिक योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी जा रही है. महिला कार्यक्रम संवाद प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. जिले में गठित 2424 महिला ग्राम संगठन के स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. अभी तक कुल 189 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम हो चुका है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक (प्रभारी) ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तक सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी देना है तथा विगत दो दशकों में ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सरकार की पहलकदमी से जो परिवर्तन आया है, उसे संकलित करते हुए सरकार को अवगत कराना है. इस जानकारी के आधार पर सरकार आधी आबादी की जरूरतों और आकांक्षाओं के आधार पर अपनी नीतियों में इसका बेहतर समावेशन कर सके. मंगलवार को कसबा प्रखंड के मल्हरिया पंचायत के ख्वाजा जीविका ग्राम संगठन, डगरुआ प्रखंड के इचालो पंचायत के उजाला जीविका ग्राम संगठन में, अमौर के पिपरा नीतेन्द्र पंचायत में आयोजित संवाद कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाएं उपस्थित हुई. बीपीएम मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि आज का गांव पहले की तुलना में बहुत विकास किया है. बावजूद इसके सरकार ग्रामीणों की आकांक्षा और गांव के विकास की तस्वीर ग्रामीणों से ही लेना चाहती है ताकि सरकारी योजनाओं को उसी के अनुरूप ढाला जा सके. इसलिए आप सभी अपने व्यक्तिगत आकांक्षाओं के ऊपर सार्वजनिक सुविधाओं और आकांक्षाओं को साझा करें. बनमनखी प्रखंड के बहोरा पंचायत के उपकार जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम में 200 दीदियां शामिल हुईं. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा स्थित रजनी ग्राम संगठन, श्रीनगर के मुस्कान ग्राम संगठन, रूपौली के सरस्वती ग्राम संगठन में आज योजना के मुताबिक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दीदियां न केवल अपनी सफलता की कहानी बता रही हैं बल्कि अपनी उड़ान को पंख देने के लिए सरकार से अगली आकांक्षाएं भी रख रही हैं. जीविका द्वारा संचालित महिला संवाद कार्यक्रम लगातार 14 जून तक चलेगा. इस दौरान लगभग 5 लाख परिवारों तक संवाद रथ के माध्यम से सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

