पूर्णिया के कला भवन में आयोजित वैश्य पोद्दार महासभा के महासम्मेलन संपन्न पूर्णिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी भी जातीय संगठन का मुख्य उद्देश्य अपनी जातियों में व्याप्त कुरीतियों व अपसंस्कृति को दूर करना और उनका सामाजिक और आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करना होना चाहिए. गरीब स्वजाति लड़कियों का संगठन की ओर से सामूहिक विवाह कराना, गरीब स्वजाति बंधुओं का उपचार में सहयोग करना आदि सेवा का भाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे भी वैश्य समाज से ही आते हैं. पूर्णिया उनका कर्मभूमि है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वैश्य पोद्दार को केंद्र के पिछड़े वर्ग सूची में जोड़ने के लिए वे हर संभव प्रयास करेगें. डा. जायसवाल सोमवार को पूर्णिया के कला भवन में आयोजित वैश्य पोद्दार महासभा के महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इस मौके पर वैश्य पोद्दार महासभा बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंजू बाला पोद्दार ने मुख्य अतिथि डाक्टर दिलीप जायसवाल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी मांगों में आपका सहयोग भी अपेक्षित है. इससे पहले समाज के लोगों ने डा. दिलीप जायसवाल को सम्मान स्वरूप घी से बने लड्डू से तौला गया. वैश्य पोद्दार महासभा के जिला अध्यक्ष संजय पोद्दार ने महासभा के नव निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों को पुष्प माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया. इस मौके पर रामप्रवेश पोद्दार, ध्रुव पोद्दार, जयदेव पोद्दार, शुभम पोद्दार, वसु पोद्दार, दिलीप पोद्दार, कमलेश पोद्दार, उपेन्द्र नारायण पोद्दार, शिवनारायण पोद्दार, कन्हैया पोद्दार, सुभाष पोद्दार, सुनील पोद्दार, चंदन पोद्दार, किशोर पोद्दार, पवन पोद्दार, अनिल कुमार पोद्दार , कुमार गौरव आदि मौजूद थे. फोटो. 31 पूर्णिया 24- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल का स्वागत करते वैश्य पोद्दार महासभा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है