पूर्णिया. पूर्णिया सदर में 9 बजे तक 16.08, 11 बजे तक 34.15, 1 बजे तक 49.95, 3 बजे तक 65.74, 5:30 बजे तक 77.02, 5:30 बजे तक 77.02 प्रतिशत मतदान रहा. जबकि अमौर में 9 बजे तक 14.66, 11 बजे तक 31.70, 1 बजे तक 48.96, 3 बजे तक 62.70, 5:30 बजे तक 71.41, 5:30 बजे तक 71.41 प्रतिशत हुआ. वहीं बायसी में 9 बजे तक 15.33, 11 बजे तक 32.93, 1 बजे तक 50.15, 3 बजे तक 65.08, 5:30 बजे तक 74.85 प्रतिशत हुआ. इधर, कसबा में 9 बजे तक 15.77, 11 बजे तक 34.45,1 बजे तक 51.18, 3 बजे तक 66.98, 5:30 बजे तक 78.1 प्रतिशत रहा. जबकि बनमनखी में 9 बजे तक 15.65, 11 बजे तक 31.90, 1 बजे तक 48.16, 3 बजे तक 61.04, 5:30 बजे तक 68.3 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. इसी प्रकार से रूपौली में 9 बजे तक 15.27, 11 बजे तक 32.37, 1 बजे तक 48.95,3 बजे तक 63.62, 5:30 बजे तक 73.08 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं धमदाहा में 9 बजे तक 16.05,11 बजे तक 33.22,1 बजे तक 50.16, 3 बजे तक 64.66, 5:30 बजे तक 74.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

