दो घंटे तक झाड़फूंक कराने के चलते दोनों की बिगड़ गयी हालत
पूर्णिया. रविवार रात घर में सो रही दो बहनों को जहरीले सांप ने डंस लिया. इसके बाद अस्पताल ले जाने के बजाए घर वाले दो घंटे तक झाड़-फूंक कराते रहे. जब हालत बिगड़ गयी तो जीएमसीएच पूर्णिया के लिए लेकर निकले, हालांकि तबतक काफी देरी हो चुकी थी. पूर्णिया जीएमसीएच लाने के क्रम में बड़ी बहन की मौत हो गयी, जबकि छोटी की हालत काफी नाजुक है. जीएमसीएच से उसे रेफर कर दिया गया है. मृतका की पहचान कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के गोरफर गुमटी टोला निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव उरांव की बड़ी बेटी ज्योति कुमारी (25) के रूप में हुई है, जबकि छोटी बेटी सीता कुमारी 22 की हालत नाजुक है. घटना की जानकारी देते हुए मृतका की मां माया देवी ने बताया कि वे अपने दो बेटियों संग घर में सोयी थी, तभी बेटियों की नजर सांप पर पड़ी, जब तक वे दोनों कुछ समझ पातीं, तब तक जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया. चीखने की आवाज सुनकर जब तक उनकी आंख खुली, फुंफकार मारता सांप भाग निकला. सर्पदंश के बाद वे अपनी दोनों बेटियों को लेकर ओझा के पास झाड़-फूंक के लिए पहुंची. यहां करीब दो घंटे के बाद भी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. हालत बिगड़ने पर ओझा ने दोनों बेटियों को फौरन अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इसके बाद वे बेटियों को आनन-फानन में कटिहार स्थित नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. इसके बाद वह अपनी दोनों बेटियों को लेकर जीएमसीएच पूर्णिया के लिए रवाना हुई, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटी बेटी की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं मृतका की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

