पिछले एक माह से सरसी में मचा रखा था आतंक सांड को पकड़ने के लिए पहुंची तीन थानों की पुलिस पूर्णिया. जिले के सरसी थाना क्षेत्र में एक आवारा सांड के आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पिछले एक हप्ते के अंदर सांड के हमले से दो लोगों की जान चली गयी है जबकि घायल एक व्यक्ति का पटना में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर तीन थानों की पुलिस सरसी पहुंची और उसे पकड़कर सीमा के बाहर किया. ग्रामीणों ने बताया कि सरसी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 7 में पिछले एक माह से एक सांड आतंक मचा रखा था. पिछले एक हप्ते के दौरान कई लोगों पर हमला बोला. इसकी चपेट में गांव के दशरथ झा के पुत्र सुगंध किशोर झा और तेज नारायण हजरा के पुत्र बसंत नारायण हजरा आये. हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गयी. जबकि इसी गांव के एक अन्य घायल का इलाज पटना में चल रहा है. एक के बाद इन घटनाओं के बाद से लोगों में दहशत फैल गया. लोग घर से बाहर निकलने में डरने लगे. बच्चों को घर से बाहर निकलने पर पांबदी लगा दी गयी. शाम ढ़लते ही लोग घरों में दुबक जाते थे. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सांड को पकड़ने के लिए सरसी समेत आसपास की तीन थाना की पुलिस और पशु पालन विभाग के अधिकारी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद सांड पर काबू पाया गया और उसे एक वाहन से बिहार की सीमा के पार छोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से यह सिलसिला जारी था. बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने सांड के हमले से दो लोगों की जान जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गयी. पशु पालन विभाग के अधिकारी की निगरानी में सांड को पकड़कर उसे सुरक्षित बाहर छोड़ दिया गया है. फिलहाल गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है