पूर्णिया. आगामी 18 मार्च को पूर्णिया विवि का स्थापना दिवस है. इसे लेकर पूर्णिया विवि में तैयारी शुरू हो गयी है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर स्थापना दिवस की तैयारी के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. सोमवार को कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने तैयारी समितियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये. इस बार शैक्षणिक परिसरों में विविध खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये जाने पर जोर दिया गया. बैठक के बाद कुलानुशासक प्रो पटवारी यादव ने बताया कि स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है