पूर्णिया. रविवार को राजा कीर्त्यानंद मेमोरियल ट्रस्ट हॉल में संगीत भास्कर राजकुमार श्यामानंद सिंह स्मृति पर्व मनाया गया. इस कार्यक्रम में राजकुमार श्यामानंद सिंह संगीत परंपरा के बच्चों द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में किलकारी पूर्णिया के बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. इस मौके पर गणमान्य लोगों के साथ साथ कुमार साहब के परिवार के सारे सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में छोटे बच्चों में अनुराग, मानवी, पीहू, भाव्या, कृति. किशोर वय में अदिति, अमृता, अनुप्रिया, सौम्या, आर्या, नंदिनी, दिवाकर, अहम्, करण, युवाओं में विजय सागर, आयुष, सोनी, सरगम ने अपनी प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बटोरी. संस्था द्वारा इस वर्ष से संगीत के एक स्टूडेंट को छात्रवृत्ति के रूप में एक वर्ष की शुल्क की माफ़ी एवं एक शील्ड देने की शुरुआत की गयी. इस वर्ष के लिए छात्रवृत्ति हेतु अनुराग झा का चयन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक पंडित अमरनाथ झा ने बताया कि उनके गुरुदेव राजकुमार श्यामानंद सिंह के पारिवारिक सदस्यों एवं मेरे शिष्य शिष्याओं के सहयोग से यह आयोजन विगत 23 वर्षों से निरंतर होता चला आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है