पूर्णिया. शिवरात्रि के मौके पर बुधवार को महादेव सेना संघ, कटिहार मोड़, खुश्कीबाग, महामाया मंदिर रामबाग, बेलौरी शिव मंदिर, वार्ड नंबर 24 स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों द्वारा आकर्षक एवं भव्य शिव बारात निकाली गई. शिव बारात में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव भी शामिल हुए. शिव बारात में शामिल शिव भक्तों के जयघोष, जयकारों एवं शंख व घंटी की ध्वनि से पूरा माहौल शिवमय हो गया था. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई आकर्षक शिव बारात में श्रद्धालु नाचते-झूमते जा रहे थे. बारात में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह महादेव सेना संघ के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों द्वारा पानी, शीतलपेय, शर्बत आदि की व्यवस्था भी की गई थी. महापौर विभा कुमारी और समाजसेवी जितेंद्र यादव ने भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती से नगरवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की. शिव बारात में मुख्य वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, आशीष पोद्दार, मनोज साह, बहादुर यादव, बलवंत सिंह, अमरनाथ मिश्रा, प्रह्लाद पासवान, मुरारी झा, अविनाश यादव उर्फ पप्पू यादव, गौतम सिंह, अरविंद साह सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है