पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शनिवार को आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा ने किया. लैब का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा ने कहा कि लड़कियों की पढ़ाई के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना के पत्रांक के आलोक में पूर्णिया महिला महाविद्यालय तीन स्मार्ट क्लासेज एवं 20 सेट कंप्यूटर का एक आईसीटी लैब दिया गया है. कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश रोशन सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. उषा शरण, डॉ. राधा कुमारी, डॉ. जागृति राय, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ स्नेहा, डॉ अंकित श्रीवास्तव, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ रूचि गौर, डॉ मसूद अली देवान, डॉ प्रेरणा, उत्तम कुमार मिश्रा, निर्मल कुमार, कंप्यूटर एक्सपर्ट पिंटू कुमार, रोहित कुमार, सौरभ कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है