36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शहरी व नगर निकाय क्षेत्रों में कचरा का करायें सही निस्तारण : डीएम

डीएम ने दिये कई जरूरी निर्देश

Audio Book

ऑडियो सुनें

जिला गंगा नमामि समिति की बैठक में डीएम ने दिये कई जरूरी निर्देश पूर्णिया. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में कई जरूरी निर्देश दिये हैं. डीएम कुंदन कुमार गुरुवार को जिला गंगा नमामि समिति की साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को निर्देशित किया है कि पूर्णिया शहरी क्षेत्र एवं नगर निकाय क्षेत्रों में कचरा का सही निस्तारण करायें. किसी भी प्रकार का कोई भी कचरा नदी में नहीं बहाया जाये. इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. साथ ही साथ आम लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है. नदियों एवं उप नदियों में जैविक कचरा तथा बहने वाली गंदगी को नियंत्रित करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कारगर तरीके से कार्य योजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में बच्चों के बीच नियमित रूप से पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधा लगाने तथा उसकी देखभाल करते रहने का निर्देश दिया गया. 55 पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन योजना जिले के 14 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों की कुल 55 ग्राम पंचायत के 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांव में ठोस,तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना क्रियान्वित है. इसमें कुल 54 गांव में योजना पूर्ण कर ली गयी है तथा एक शेष गांव धमदाहा प्रखंड अंतर्गत वंशी पुरन्दाहा गांव में कार्य निर्माणाधीन है. बायो बेस्ट कचरा का उठाव सिविल सर्जन पूर्णिया ने बताया कि सिनर्जी बायोबेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हनुमान घाट भागलपुर द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल पूर्णिया जिले से नियमित रूप से बायो बेस्ट कचरा का उठाव किया जा रहा है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एजेंसी के द्वारा उठाव करने हेतु निर्देशित किया गया है. 206 हे. भूमि पर हो रही जैविक खेती समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि नमामि गंगे के एजेंडा अंतर्गत 206 हेक्टेयर भूमि पर किसानों द्वारा जैविक खेती की जा रही है तथा जैविक खेती से संबंधित रकबा को विस्तारित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है. नौ इकाइयों में ईफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे के तहत जिले में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 9 इकाइयों की सूची सुलभ करायी गयी है. इसमें ईफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित है जिसमें एक इकाई तकनीकी कारण से बंद है. सभी प्रतिष्ठानों का सतत जांच की जाती है तथा सभी प्रतिष्ठानों एवं उद्योग केंद्रों पर ईफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) संचालित रहने संबंधी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है. 30711 वाहनों की जांच की गयी जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक कुल 30711,वाहनों की जांच की गयी. इसमें से 30592 वाहनों में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल टेस्ट पास्ड पाया गया तथा शेष 119 वाहनों में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल टेस्ट पास्ड नहीं पाए जाने के कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel