पूर्णिया. रूपौली के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने बुधवार की रात आंधी-तूफान में फसल की हुई बर्बादी के लिए पीड़ित किसानों को मुआबजा देने का आग्रह किया है. उन्होने क्षेत्र भ्रमण के बाद बताया कि बुधवार की रात से आंधी-तूफान और बे मौसम बारिश ने भारी तबाही मचायी है. विशेषकर मक्का की फसल को गंभीर क्षति पहुंची है. खेतों में लगी तैयार फसल तेज आंधी और बारिश के कारण जमीन पर गिर चुकी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. इस संबंध में उन्होने पूर्णिया के जिला पदाधिकारी को एक पत्र लिख कर आग्रह किया है कि क्षेत्र में फसल क्षति का शीघ्र सर्वे कराया जाये और प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाये.निर्दलीय विधायक ने कहा कि हमारे किसान दिन-रात मेहनत करके खेतों में अन्न उपजाते हैं, लेकिन इस बार प्राकृतिक आपदा ने उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है. मक्का की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है. इसलिए, जिला प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द क्षेत्र का सर्वे करावाकर किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाय ताकि वे दुबारा खेती शुरू कर सकें और उनके परिवार को थोड़ी राहत मिल सके. किसानों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जो भी सहायता संभव हो, वह दी जाय ताकि किसानों को आर्थिक संबल मिल सके और वे इस संकट की घड़ी से उबर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

