24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगान निर्धारण के दौरान गड़बड़ी हुई तो नपेंगे राजस्वकर्मी : डीएम

डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण के प्रगति की समीक्षा की.

लगान निर्धारण के लिए सभी अंचलों में चलेगा 30 अप्रैल तक कैंप

पूर्णिया. डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण के प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूर्णिया शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में कुल 68000 जमाबंदी में लगान निर्धारण किया जाना है. इसमें से नगर निगम क्षेत्र के लगभग 8000 जमाबंदी तथा पूरे जिले में कुल 31000 जमाबंदी में लगान निर्धारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिला पदाधिकारी ने लगान निर्धारण का कार्य त्वरित गति से पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

ज्ञात हो कि पूर्व में विभाग निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता पूर्णिया द्वारा सभी वार्डों के खतियान में जांच कर लगान निर्धारण की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है. अब वर्तमान में इसे सभी संबंधित जमाबंदियों में अपडेट किया जाना है. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पूर्णिया पूर्व सहित जिले के सभी अंचलों में कैंप का आयोजन किया गया जो 30 अप्रैल तक चलेगा. इस कैंप में कोई भी व्यक्ति जिनके जमाबंदी में लगान निर्धारण नहीं किया गया है, अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व में जाकर अपने भूमि का लगान निर्धारण करवा सकते हैं. ये लगान निर्धारण/अपडेशन कैंप सभी अंचलों में चलाया जा रहा है जहां वैसे लोग जिनका लगान ऑनलाइन जमाबंदी में अद्यतन नहीं है, वह भी आवेदन देकर अपना लगान निर्धारण/अद्यतिकरण करा सकते हैं. लगान निर्धारण के दौरान किसी भी सरकारी भूमि का लगान निर्धारण नहीं करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों को निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों को निदेश दिया है कि लगान निर्धारण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel