प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. प्रखंड में दो छात्रों ने 472 अंक लाकर प्रखंड टॉपर का तमगा अपने नाम किया है. इसमें उच्च विद्यालय चांदी रजीगंज रानीपतरा के आनंद कुमार पिता राजेश कुमार सोनी जो पेशे से टीवी मैकेनिक हैं तथा अनचित साह उच्च विद्यालय बेलौरी के छात्र अकी राज शामिल हैं. वहीं उच्च विद्यालय भोगा भटगामा के छात्र भटगामा निवासी योगेन्द्र मंडल के पुत्र आदित्य कुमार ने 456 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रमपुर महेन्दपुर के छात्र हर्ष कुमार यादव ने 455 अंक एवं उच्च विद्यालय महेन्दपुर बिक्रमपुर के छात्र सुमन कुमार ने 451 अंक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा की छात्रा कंचन कुमारी 450 अंक व उच्च माध्यमिक विद्यालय भोगा भटगामा के छात्र आदित्य राज 445 अंक लाकर पूरे जिले में प्रखंड व अपने पंचायत का नाम रौशन किया है. इन सभी के इस उपलब्धि पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, शिक्षक व अभिभावकों ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. फोटो. 31 पूर्णिया 4- कंचन कुमारी 5- हर्ष कुमार यादव 6- सुमन कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है