पूर्णिया. केहाट थाना की पुलिस ने एक कार से अलग-अलग ब्रांड के कुल 317.30 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस मामले में कार में सवार एक युवक को गिरफ्तार किया गया. रविवार को के हाट थाना की पुलिस गश्ती के क्रम में ग्रीन रंगभूमि मैदान के पास पहुंची, जहां एक कार सड़क के किनारे खड़ी थी. पुलिस पदाधिकारी जब गाड़ी के पास पहुंचे, तो उस गाड़ी से एक युवक निकल कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये गये युवक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अमन कुमार सिंह, सकिन भटसेनी, वार्ड 4, थाना हिसुआ, जिला नवादा बताया. इसके बाद युवक एवं कार की तलाशी में कुल 317.30 लीटर विदेशी शराब एवं युवक के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. बरामद विदेशी शराब, मोबाइल एवं वाहन को जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है