बिहटा. बिशनपुरा गांव में रविवार की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के गहने और बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिशनपुरा गांव निवासी प्रीतम उर्फ भोलू और रमेश कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन, दो झुमके, दो जिउतिया और एक बाइक बरामद की है. पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस की टेक्निकल टीम ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना पर छापेमारी की. पहले प्रीतम उर्फ भोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, इसके बाद रमेश कुमार की भी गिरफ्तारी हुई और चोरी का सामान बरामद किया गया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि प्रीतम उर्फ भोलू के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

