प्रतिनिधि, बाढ़
थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शेखोपुर गांव में रिकवरी एजेंट की हत्या की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान शेखोपुर गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र मंजेश कुमार और बख्तियारपुर के बेलथान गांव निवासी रामविलास राय के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, 20 गोलियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव निवासी वाहन रिकवरी एजेंट राजा सिंह की हत्या का प्लान इस अपराधी गिरोह द्वारा बनाया गया था. राजा सिंह ने बख्तियारपुर निवासी राहुल और फतुहा निवासी सोनू की बाइक को उस समय रोका था जब वह आ रहा था. बाइक लोन पर लिया गया था जिसका भुगतान खरीदार ने नहीं किया था. राजा सिंह लोन के वाहन को जब्त करने का काम करता है. बाइक रोकने के कारण राहुल ने बदले की भावना से मंजेश और बबलू के साथ मिलकर राजा सिंह की हत्या की साजिश रची थी . दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

