20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीटों के बंटवारे में लोस चुनाव में मिली जीत बनी आधार, अब प्रत्याशी पर मंथन

सीट शेयरिंग के बाद एनडीए के घटक दल लोजपा आर, हम और रालोमो की सीटें भी निर्धारित कर दी गयी हैं.

संवाददाता, पटनासीट शेयरिंग के बाद एनडीए के घटक दल लोजपा आर, हम और रालोमो की सीटें भी निर्धारित कर दी गयी हैं. सूत्रों के हवाले से हम चार सीटिंग सीटों के अलावा कुटुंबा और अतरी में प्रत्याशी उतार सकती है. लोजपा आर और रालोमो के वर्तमान में एक भी विधायक नहीं हैं. लोजपा आर प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है. जबकि रालोमो ने लगभग प्रत्याशी तय कर दिये हैं. सूत्रों के हवाले से बखरी, साहेबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजापाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ाैरा, अगिआंव, ओबारा, अरवल, बोधगया, हिसुआ, फतुआ, दानापुर, ब्रह्मपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलिरामपुर, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदुमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा से लोजपा आर के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकते हैं.

लोकसभा में सीटों की जीत का आधार बना बंटवारे का फाॅर्मूला :

लोकसभा में जीती हुई सीटें बंटवारे का आधार बनायी गयीं. एक लोकसभा सीट के अंदर आमतौर पर छह विधानसभा सीटें आती हैं.

सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी चुनाव लड़ सकती हैंसूत्रों के अनुसार, रालोमो मधुबनी, बाजपट्टी, उजियारपुर, महुआ, सासाराम और दिनारा सीट से रालोमो प्रत्याशी उतार सकता है. सूत्रों ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. मधुबनी से माधव आनंद, बाजपट्टी से रामेश्वर महतो, उजियारपुर से प्रशांत पंकज और दिनारा सीट से आलोक कुमार सिंह चुनाव लड़ सकते हैं. रालोमो के वरिष्ठ नेता डॉ रणविजय सिंह गोह से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं.

सीटिंग चार सीटों के अलावा अतरी व कुटुंबा हम के खाते मेंसीटिंग चार सीटों के अलावा अतरी व कुटुंबा में हम चुनाव लड़ सकती है. इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, उनकी समधन ज्योति देवी, सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी और टेकारी से अनिल कुमार चुनाव लड़ सकते हैं. अतरी से पार्टी कार्यकर्ता को ही चुनाव लड़ाने की चर्चा हो रही है,जबकि कुटुंबा से भी पार्टी मजबूत प्रत्याशी की खोज कर रही है. मखदुमपुर के बदले हम पार्टी को अतरी दी गयी है, जबकि कसबा सीट हम से लेकर लोजपा को दे दी गयी है.

जदयू की संभावित सीटेंसुपौल, सरायरंजन, नालंदा, महनार, वैशाली, अमरपुर, वाल्मीकिनगर, फुलपरास, धमदाहा, कुचायकोट, बरारी, रून्नी सैदपुर, हरलाखी, सुपौल, मोकामा, पिपरा, केसरिया, संदेश, आलमनगर, जहानाबाद, घोसी, बिहारीगंज, हथुआ, भोरे, सोनबरसा, शिवहर, कांटी, वारिस नगर, बरबीघा, बेलागंज, बहादुरपुर, कल्याणपुरभाजपा की संभावित सीटेंदीघा, कुम्हारा, बांकीपुर और पटना साहिब , मनेर, बक्सर, आरा, सहित शाहबाद की अधिकतर सीट मिली हैं. पिपरा, मधुबन, रक्सौल, हरसिद्धि, गोविंदगंज, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, रामनगर, बगहा, नरकटियागंज, बेनीपट्टी, अलीनगर, जाले, के अलावा, गोह, औरंगाबाद, रोहतास, डिहरी, काराकाट, कैमूर, रामगढ़ , मौहनिया और भभुआ, चैनपुर, बैकुंठपुर, दरौली, सीवान, राघोपुर, गरखा, सोनपुर, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बखरी, उजियारपुर, बक्सर,, तरारी, शाहपुर, बख्तियारपुर, फतुहा, और बिक्रम, कल्याणपुर, भागलपुर, रजौली, हिसुआ, बोधगया, गुरुआ, भभुआ, चैनपुर, जोकिहाट, बायसी, किशनगंज, अरवल औरंगाबाद, गोह, डिहरी, काराकाट, रामगढ़, मोहनिया, पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel