प्रतिनिधि, फतुहा
फतुहा प्रखंड के नदी थाना क्षेत्र के मौनिया गंगा घाट पर सोमवार को गंगाजल लाने गया 15 वर्षीय किशोर मां के सामने ही गंगा में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाकर खोजबीन करायी गयी पर किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया. गढ़ोचक निवासी गुड्डू यादव का 15 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार सोमवार को अपनी मां के साथ गंगाजल लाने मौनिया घाट पहुंचा था. स्नान करने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. यह घटना देख उसकी मां ने मदद की गुहार लगायी पर तब तक वह डूब चुका था. सूचना मिलते ही नदी थाने के एसआइ देवकर्ण बंटी घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ को सूचना दी. एसडीआरपीएफ की टीम घंटों बाद मौके पर पहुंची तब तक शाम हो चुकी थी. कुछ देरी गंगा नदी में खोजबीन की पर मोनू का कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि गंगा नदी में कल फिर मोनू की तलाश करायी जायेगी.
मोनू के गंगा में डूबने के बाद गंगा घाट पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. देर शाम को पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को घर भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

