मोकामा. मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेकरा में मंगलवार को झगड़ा छुड़ाने गये शिक्षक पर गांव के ही दो-तीन लोगों ने विकेट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया. मामला उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मेकरा का है. मोकामा थाना में लिखित आवेदन देते हुए विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि कक्षा 11 में पढ़ने वाले मेकरा महादेव स्थान निवासी दो सगे भाई बिट्टू कुमार और लक्ष्मण कुमार का विद्यालय के बाहर गांव के ही वार्ड संख्या 13 निवासी उमेश राय के पुत्र मनीष कुमार, प्रिंस कुमार और चंदन कुमार के साथ झगड़ा हुआ था.
मंगलवार की दोपहर जब बिट्टू कुमार और लक्ष्मण कुमार विद्यालय में थे, उन्हें ढूंढते हुए मनीष, प्रिंस और चंदन कुमार तीनों भाई आये और उनके साथ मारपीट करने लगे. विद्यालय के शिक्षक नितीश कुमार जब झगड़ा छुड़ाने और बीचबचाव करने गये तो मनीष कुमार, प्रिंस कुमार और चंदन कुमार ने शिक्षक पर विकेट से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और उन्हें गहरी चोट लगी है. अन्य शिक्षकों और ग्रामीणों के पहुंचने पर तीनों वहां से भाग निकले.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

