25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए 10 मार्च तक आवेदन

ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट)-2025 में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– आइआइएम बोधगया व जम्मू में ले सकते हैं एडमिशनसंवाददाता, पटना

ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट)-2025 में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिपमैट-2025 आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है. परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इस टेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स आइआइएम बोधगया एवं आइआइएम जम्मू में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन ले सकते हैं. अकादमिक वर्ष 2023, 2024 में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास कर चुके अथवा 2025 में 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार ने 2021 से पहले कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. संस्थान के मुताबिक पात्रता अलग-अलग हो सकती है, इसके लिए छात्रों को प्रवेश के लिए चुने गये संस्थान की वेबसाइट देखने की सलाह दी गयी है.

400 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे

जिपमैट 2025 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल 400 अंक के इस टेस्ट में 100 प्रश्न होंगे. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 132 अंक के 33, डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग के 132 अंक के 33 एवं वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के 136 अंक के 34 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा और प्रत्येक गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जायेगा. प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में होगा और अवधि 2:30 घंटे होगी. परीक्षा 26 अप्रैल बिहार के पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर एवं झारखंड के रांची, जमशेदपुर, बोकारो और पश्चिम बंगाल के कोलकाता व सिलीगुड़ी समेत देश भर के 70 शहरों में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel