12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुवंश बाबू के निधन से राजद ने अभिभावक खोया : तेजस्वी यादव, महनार पहुंच कर दिवंगत नेता को दी श्रद्धांजलि

महनार : रघुवंश बाबू के निधन से पूरे राजद परिवार में निराशा और मायूसी है. रघुवंश बाबू का जीवन हमेशा संघर्षपूर्ण रहा है. वे हम सभी लोगों खासकर नौजवानों के लिए एक आदर्श रहे हैं. वे एक उच्च कोटि के समाजवादी नेता थे. हम नौजवानों को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला है. रघुवंश बाबू को बिहार ही नहीं पूरा देश भी उनके काम के कारण उन्हें जानती है. ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहीं. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रखर समाजवादी नेता स्व रघुवंश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव महनार प्रखंड के पानापुर पहेमी आए हुए थे. तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

महनार : रघुवंश बाबू के निधन से पूरे राजद परिवार में निराशा और मायूसी है. रघुवंश बाबू का जीवन हमेशा संघर्षपूर्ण रहा है. वे हम सभी लोगों खासकर नौजवानों के लिए एक आदर्श रहे हैं. वे एक उच्च कोटि के समाजवादी नेता थे. हम नौजवानों को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला है. रघुवंश बाबू को बिहार ही नहीं पूरा देश भी उनके काम के कारण उन्हें जानती है. ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहीं. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रखर समाजवादी नेता स्व रघुवंश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव महनार प्रखंड के पानापुर पहेमी आए हुए थे. तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Undefined
रघुवंश बाबू के निधन से राजद ने अभिभावक खोया : तेजस्वी यादव, महनार पहुंच कर दिवंगत नेता को दी श्रद्धांजलि 4

तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में उन्होंने मनरेगा जैसी योजना दी. प्रधानमंत्री सड़क योजना में बिहार को पैकेज दिलवाया. आज गांव-गांव में जो सड़क दिख रही है. उसमें उनका ही योगदान है. रघुवंश बाबू ने जो मांग रखी है, वह जनहित में है. वे इन मांगों को बहुत पहले से रखते आये हैं. पहले सरकार ने इस पर गौर नहीं किया, लेकिन वे चाहेंगे कि सरकार उनकी मांगों को जरूर पूरा करें.

Undefined
रघुवंश बाबू के निधन से राजद ने अभिभावक खोया : तेजस्वी यादव, महनार पहुंच कर दिवंगत नेता को दी श्रद्धांजलि 5

उन्होंने कहा कि वे चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. वे सच बोलने वाले लोग हैं और काम में विश्वास है. उन्होंने दावा किया कि 18 महीने तक उनकी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही अच्छी थी. एनसीआरबी के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री रहते बजट की सभी राशि खर्च की लेकिन आज मंत्री राशि खर्च नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में किसान, मजदूर, गरीब, बेरोजगार परेशान हैं.

इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, विधायक शिवचंद्र राम, राजद के प्रदेश महासचिव डॉ मुकेश रौशन, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, रामबल्ली चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी, एजज़्या यादव, पूर्व कृषि मंत्री रामविचार राय आदि ने भी रघुवंश बाबू को श्रधांजलि अर्पित की. साथ ही स्व रघुवंश प्रसाद सिंह के परिजनों रघुपति सिंह, खन्ना सिंह, पुत्र सत्यप्रकाश सिंह, शशि शेखर सिंह, ऋषिकेश आदि से भी मुलाकात कर संवेदना प्रकट की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel