मसौढ़ी
राजस्व महाअभियान के अंतिम दिन शनिवार को धनरूआ के पंचायत सरकार भवन में जमाबंदी पंजी और खाता-खेसरा सुधार के फॉर्म जमा कराने आये सैकड़ों लोग उस वक्त भड़क गये, जब उनके आवेदन कर्मियों ने यह कहकर लौटा दिए कि सर्वर डाउन है, फॉर्म जमा नहीं लिया जा सकता. सुबह से फॉर्म जमा कराने आये आवेदक लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन सर्वर की गड़बड़ी और मोबाइल पर ओटीपी न आने के कारण उनका आवेदन स्वीकार नहीं हो रहा था. गुस्साये लोगों ने पंचायत सरकार भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. नतीजा यह हुआ कि भवन के अंदर एक महिला राजस्व कर्मी और तीन कंप्यूटर ऑपरेटर फंस गये. भीड़ पुलिस की बात नहीं मान रही थी. हंगामे की सूचना पर धनरूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आ रही थी. तब पटना में मीटिंग में मौजूद धनरूआ की सीओ श्वेता कुमारी को सूचना दी गयी. वे तुरंत मौके पर पहुंचीं. सीओ के आने के बाद ही लोगों ने शांत होकर ताला खोला और फॉर्म जमा करवाना शुरू किया. सीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि सर्वर डाउन की समस्या केवल इस भवन में ही नहीं, बल्कि कई जगहों से मिली थी. सुबह 11 बजे से ही सर्वर बंद था और उम्मीद थी कि दोपहर तक समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी आवेदक का फॉर्म जमा होने से वंचित नहीं रहेगा, सभी के आवेदन स्वीकार कर लिये जायेंगे. गौरतलब है कि पंचायत सरकार भवन में आवेदन जमा करने के लिए 18, 19 और 20 सितंबर की तिथि तय की गयी थी. शनिवार को अंतिम दिन होने की वजह से भीड़ सबसे ज्यादा थी और सर्वर की खराबी ने हंगामा खड़ा कर दिया.
अव्यवस्था से परेशान लोगों ने किया हंगामा
मोकामा.
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन के अभिलेख में सुधार के लिए चलाए गए राजस्व महा अभियान के आखिरी दिन शनिवार को मोकामा अंचल कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ.प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैंकड़ों लोग अपना अपना कागज जमा करने पहुंचे थे,जिन्हें घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.कार्यालय में मात्र एक काउंटर खुला हुआ था,उसमें भी सर्वर डाउन होने की बात लोगों को बताई गई.ये सुनते ही धूप में बाहर खड़े गर्मी से परेशान सैंकड़ों लोग हंगामा करने लगे. प्रखंड के मेकरा नया टोला निवासी रामनन्दन रजक बताते हैं कि वो तीन घंटे से कार्यालय के बाहर बैठे हैं, बताया गया है कि सर्वर डाउन है.औंटा निवासी केदार राम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वो दो घंटे,तीन घंटे और अधिक समय से बैठे हैं.लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है.हंगामा की सूचना मिलते ही मोकामा थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

