14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में बारिश और नाले का गंदा पानी स्कूल में घुसने से स्कूल बंद, पठन-पाठन बाधित…

दानापुर के स्कूल में रखा एमडीएम योजना का अनाज पानी में भींगने से सड़ रहा है, जिससे मध्याह्न योजना भी नही बन रहा है.

संजय, दानापुर

दानापुर के गोला रोड गोसाई टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बारिश व नाले का पानी स्कूल के कमरे व परिसर में घुस गया है, जिससे सोमवार को स्कूल में पठन -पाठन बाधित हो गया. स्कूल के कमरे व परिसर में घुटने भर पानी जमा होने से पढाई करने आये बच्चे को वापस लौटना पड़ा.

वहीं सोमवार को स्कूल में शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति बनायी. वहीं एमडीएम योजना का अनाज पानी में भींगने से सड़ रहा है, जिससे मध्याह्न योजना भी नही बन रहा है.इस संबंध में स्कूल के शिक्षक जय प्रकाश ने बताया कि शनिवार को स्कूल में पठन-पाठन हुआ था, लेकिन शनिवार की शाम में हुई बारिश के बाद सोमवार की सुबह स्कूल आये तो देखा कि स्कूल परिसर व कमरे में घुटने भर पानी भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें.. वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा…

पठन -पाठन के लिए करीब 10 बच्चे आये थे. स्कूल परिसर व कमरे में पानी रहने के कारण बच्चों को घर भेज दिया गया है. सडक से स्कूल परिसर में कमरे नीचे हो गया है. जिससे बारिश व नाला का पानी रिसाव होकर कमरे व परिसर में जल जमाव का द़श्य बना हुआ है.

32 लाख से बना पिछले साल बना नाला

स्थानीय लोगों ने बताया कि 32 लाख की लागत से नगर परिषद द्वारा जल निकासी के लिए नाला का पिछले साला निर्माण कार्य कराया गया था. उसके बाद भी जल निकासी नहीं हो रहं है. जिससे नाले का पानी भी घुस गया है.

मोटर लगा की जायेगी पानी की निकासी

परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर से जल निकासी के लिए मोटर पंप लगाकर युद्ध स्तर पर पानी निकासी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें