-प्लेसमेंट ड्राइव के लिए 335 विद्यार्थियों ने किया आवेदन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के परामर्श, प्रशिक्षण व नियोजन कोषांग की ओर से गुरुवार को ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. प्लेसमेंट ड्राइव टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सौजन्य से आयोजित किया जायेगा. इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए बुधवार शाम तक विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 335 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. प्लेसमेंट ड्राइव पटना साइंस कॉलेज की वोकेशनल बिल्डिंग में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जायेगा. इसमें पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सत्र 2023-2024 में बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए उत्तीर्ण विद्यार्थियों और वर्ष 2024-25 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी भाग लेंगे. प्लेसमेंट ड्राइव के लिए टीसीएस कोलकाता से 25 अधिकारियों की टीम पटना विश्वविद्यालय में उपस्थित रहेगी. प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र की प्राप्ति के बाद टीसीएस के कोलकाता ऑफिस में योगदान देना होगा. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजय कुमार सिंह ने सभी रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है