पटना में मेट्रो चलने लगी है. फिलहाल अभी इसका ट्रायल रन हो रहा है. पटना डीएम और एसएसपी ने बेरिया बस स्टैंड स्थित मेट्रो डिपो और आसपास के एरिया में जाकर निरीक्षण किया. कई जरूरी निर्देश दिए गए. जल्द ही पटना मेट्रो की सुविधा अब मिलने वाली है. लंबे समय से हो रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. रविवार को जब मेट्रो का ट्रायल रन हुआ तो लोग रूक-रूक कर मेट्रो को देखते नजर आए.
पटना में चलने लगी मेट्रो, होने लगा ट्रायल रन. #patnametro pic.twitter.com/ZpsZOWPEU7
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) September 7, 2025

