21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़. मेगा रोजगार मेला में 700 से अधिक युवाओं को मौके पर मिली नौकरी

अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को भाजपा नेत्री नेहा सिंह द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया.

–रोजगार की तलाश में 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा –एक दर्जन से अधिक कंपनियों ने किया युवक और युवतियों का चयन बाढ़. अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को भाजपा नेत्री नेहा सिंह द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लगभग दर्जन भर से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधिओं ने हिस्सा लिया. मेले में बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर के अलावे बेगूसराय, शेखपुरा समेत विभिन्न इलाकों से 3000 से अधिक लोग शामिल हुए. रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन के आधार पर 700 से अधिक युवाओं और युवतियों को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराये गये. भाजपा नेत्री नेहा सिंह ने उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया. इससे पूर्व रोजगार मेले का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य श्यामा राय, भाजपा नेत्री नेहा सिंह, शैलेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर शंकर सिंह, राजेश कुमार राजू, धनंजय मांझी ने किया. मौक़े पर सुरेंद्र चौबे समेत लोजपा, हम पार्टी के नेतागण उपस्थित थे . 3500 युवाओं ने निबंध कराया था, जिमें 700 को नौकरी मिली. सोचा भी नहीं था पर मिल गयी नौकरी रोजगार मेले में आये युवक को एमआरएफ कंपनी की तरफ से नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान किया गया सुबह जब वह रोजगार मेला में आया था तो उसने सोचा भी नहीं था कि उसे पल भर में नौकरी मिल जाएगी. जैसे ही कंपनी की तरफ से उन्हें सैलरी और काम ऑफर किया गया, खुशी से झूम उठा. आयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन जरूर होना चाहिए इससे हम युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. एक दर्जन से अधिक कंपनियों ने लिया हिस्सा रोजगार मेला में एक्सिस बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, पेटीएम बैंक, एमआरएफ कंपनी समेत एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया जिन्होंने रोजगार मेले में आये लोगों का साक्षात्कार लेकर उनका चयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel