9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 76 महिला हेल्प डेस्क का नंबर जारी, महिला व बच्चियों की सुनेंगी शिकायत

महिलाओं और बच्चियों की शिकायत को प्राथमिकता देने के लिए पटना पुलिस ने एक नयी पहल शुरू की है

– महिला पदाधिकारी शिकायत मिलने के बाद करेंगी कार्रवाई

थानों की महिला पदाधिकारी अपने क्षेत्र के स्कूल व कॉलेजों की बच्चियों को करेंगे जागरूक

संवाददाता, पटना

महिलाओं और बच्चियों की शिकायत को प्राथमिकता देने के लिए पटना पुलिस ने एक नयी पहल शुरू की है. महिला हेल्प डेस्क पर एक महिला पदाधिकारी को तैनात कर सरकारी नंबर जारी कर दिया गया है. अब महिलाएं व बच्चियां बगैर किसी डर व घबराहट के अपने क्षेत्र के महिला हेल्प डेस्क की पदाधिकारी के पास पहुंच कर अपनी समस्या साझा कर सकती हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि महिला पदाधिकारी समस्या की संवेदनशीलता को देखते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगी. उन्होंने बताया कि नये कानूनों में महिलाओं व बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए कई सारे प्रावधान हैं. इसी को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क को अब सही तरीके से लागू कर दिया गया है.

स्कूल और कॉलेजों की बच्चियों को महिला पदाधिकारी करेंगी जागरूक

पटना के सभी थानेदारों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि उनके थानों में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में जायेंगी. वहां की बच्चियों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक कर उन्हें तीन नये कानूनों में महिलाओं व बच्चियों के प्रति जो नियम-कानून आये उनकी जानकारी देंगे. इसके अलावा थाना क्षेत्र के जितने भी कॉलेज व स्कूल हैं उन सभी जगहों पर महिला हेल्प डेस्क का नंबर फोटो के साथ चिपकाया जायेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर महिला पदाधिकारी को फोन किया जा सके.

…………

जिले के महिला हेल्प डेस्क का नंबरथाना- मोबाइल नंबरकोतवाली 9471495881बुद्धाकॉलोनी 7050861458दीघा 7277005586पाटलीपुत्रा 7209727822राजीवनगर 9031030478सचिवालय 9942648135गर्दनीबाग 9942660709हवाई अड्डा 7258052520महिला थाना 9470001390एससी/एसटी 9431842065शास्त्रीनगर 9142353951श्रीकृष्णापुरी 8544267220पीरबहोर 8084089552कदमकुआं 7827816585गांधी मैदान 7667304655मसौढ़ी 7209019625भगवानगंज 9279013432कादिरगंज 7542862750धनरूआ 8757564699पुनपुन 8862922620पिपरा 7209674555सुलतानगंज 9942662821आलमगंज 7250002615अगमकुँआ 7367960051बहादुरपुर 7292997694मुसलहपुर 9031030485चौक 7321006263मेहंदीगंज 8825303523मालसलामी 9942640524बाईपास 9470487631खाजेकलॉ 9942640522कंकड़बाग 9942645227पत्रकारनगर 9942631054जक्कनपुर 7091003696रामकृष्णानगर 7033384607परसाबाजार 7480985611गोपालपुर 6203524902गौरीचक 9942613357पचरूखिया 9031449611बाढ़ 9473249227एन.टी.पी.सी. 9942523558पंडारक 7319973559मोकामा 9942592697हाथीदह 9942526849मरॉची 9031030515पंचमहला 9031030486घोसवरी 9942579017बख्तियारुपर 9942649906अथमलगोला 9065265597सालिमपुर 9065880511भदौर 8409126490बेलछी 9031705032सकसोहरा 7482901029फतुहां 7294970077दीदारगंज 8544201611खुसरूपुर 9031918201दनियावॉ 6287581403शाहजहांपुर 7542022127दानापुर 7484922129खगौल 8862836983शाहपुर 9031030447रूपसपुर 7070900156बिहटा 9942576735मनेर 9942628022नेउरा 7482829831फुलवारीशरीफ 7209535155बेउर 9942671663नौबतपुर 9934369066जानीपुर 7520923178पिपलावां 9942643110पालीगंज 9341801929सिगोड़ी 9905125477खिड़िमोड़ 9060774707रानीतलाब 7480005486बिक्रम 9942637391दुल्हिनबाजार 7292836218

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel