10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में चलेगा नीतीश-तेजस्वी का जादू ! 2024 लोकसभा चुनाव में यूपीए को होगा फायदा, सर्वे में हुआ खुलासा

सी वोटर और इंडिया टुडे के सर्वे से जो बात सामने आई है उसके अनुसार भाजपा को बिहार में बड़ा नुकसान उठाना पर सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 में 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए का जादू चलता दिखाई दे रहा है.

Lok Sabha Election 2024: मिशन 2024 की तैयारी को लेकर देश की सभी पार्टियां मिशन मोड में आ चुकी हैं. सभी दल अभी से आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जहां भाजपा पहले से भी बड़ी जीत की कोशिश में जुटी है. तो वहीं विपक्षी पार्टियां सत्ता में आने के लिए प्रयास कर रही हैं. इसी बीच अब सी वोटर और इंडिया टुडे ने एक सर्वे कराकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए देश का मूड जानने का प्रयास किया है. लेकिन इस सर्वे में बिहार में भाजपा के लिए टेंशन बढ़ा दी है.

भाजपा को उठाना पड़ेगा नुकसान 

सी वोटर और इंडिया टुडे के सर्वे से जो बात सामने आई है उसके अनुसार भाजपा को बिहार में बड़ा नुकसान उठाना पर सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 में 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए का जादू चलता दिखाई दे रहा है. सर्वे के अनुसार यूपीए को बिहार में 2019 की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक सीटों का लाभ हो सकता है. सर्वे में कांग्रेस को देश के अन्य राज्यों में भी लाभ होता दिख रहा है, लेकिन यूपीए अभी भी सत्ता हासिल करने से काफी पीछे है.

यूपीए को मिलेंगी 25 सीटें 

सी वोटर और इंडिया टुडे के सर्वे में लोगों से लोकसभा चुनाव और राजनीतिक पार्टियों को लेकर सवाल पूछा गया. इन सवालों के जवाब के मुताबिक 2024 के चुनाव में यूपीए को बिहार में 25 सीटें मिल रही है. अगर 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बिहार में यूपीए का सफाया हो गया था. राज्य की 40 सीटों में से 39 सीटें भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को मिल थी. हालंकी नीतीश कुमार भी उस वक्त एनडीए का हिस्सा थे. वहीं कांग्रेस को 2019 के चुनाव में महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा था.

Also Read: उत्तर से दक्षिण बिहार का सफर होगा आसान, औंटा-सिमरिया गंगा पुल सहित सिमरिया-खगड़िया NH पर जल्द दौड़ेंगे वाहन
क्यों हो रहा यूपीए को फायदा 

बिहार में यूपीए की सीट बढ़ने के कारण राज्य में बदले सियासी समीकरण को बताया जा रहा है. 2019 के चुनाव में नीतीश कुमार की जदयू एनडीए का हिस्सा थी. लेकिन अब जदयू राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन का हिस्सा हैं. इसी बात का असर 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. बिहार में यूपीए के वोट प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला है. 2024 में यूपीए को बिहार में 47 फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel