21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूदान की जमीन के कब्जे को लेकर मारपीट और फायरिंग, नौ गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के परियों गांव में शनिवार को भूदान में मिले जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की.

पालीगंज . थाना क्षेत्र के परियों गांव में शनिवार को भूदान में मिले जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की. इस घटना में कई राउंड फायरिंग होने की भी सूचना है. घटना की सूचना पर पालीगंज पुलिस मौके पर पहुंची. वही दोनो पक्षों ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दीप कुमार, श्री चौधरी उर्फ श्री भगवान चौधरी, सुनिल साव, सुरज विश्वकर्मा, रामबाबु चौधरी और द्वितीय पक्ष से दयानन्द सिंह, संजय सिंह, बसंत सिंह उर्फ मेवानन्द सिंह, अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है . घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. एक पक्ष के बद्री लोहार, साहेब लोहार, सोहराई रजक, गंगू रजक, प्यारे चौधरी, कर्मू चौधरी, जागरूक चौधरी, देवलाल लोहार, हीरा महतो सहित कोई ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में उनके व उनके परिजनों समेत 17 लोगों को भूदान से जमीन मिली थी, जिसका पर्चा भी उनके पास है. शनिवार को हम लोग अपनी जमीन को कब्जा लेने के लिए बांस वह डंडे से घेराबंदी कर रहे थे . इसी बीच गांव के ही मिथिलेश वर्मा माधव , सहजा दया, निरंजन अभय समेत समेत कई लोग आये और उनके साथ मारपीट करने लगे. बाद में कई राउंड फायरिंग भी की. हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने को सूचना नहीं है. इसके बाद वह सभी थाने को सूचना दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस में मामले को शांत कराया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. इसी बीच प्रथम पक्ष के लोगों ने ने उचित कार्रवाई के लिए एसडीओ व डीसडीपीओ-1 से मिलने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया. दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि जमीन का हम लोगों का पूर्व से रसीद कटता रहा है . प्रथम पक्ष जबरन हमलोंगो के जमीन को कब्जा करना चाहता है. इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. पालीगंज पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के तरफ से फायरिंग हुई है. इस घटना के संबंध में प्रथम पक्ष की राधिका देवी और द्वितीय पक्ष के दयानंद सिंह द्वारा आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel