दानापुर, प्रतिनिधि
लाल कोठी मध्य विद्यालय परिसर में नारी गुंजन द्वारा संचालित प्रेरणा छात्रावास की महादलित बच्चियां अब ऊंची उड़ान के लिए तैयार हो गयी है. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित पिंक बस चलाने के लिए छात्रावास की बच्चियां पूरी तरह तैयार हैं. नारी गुंजन की सचिव पद्मश्री सुधा वर्गीज व समाज कल्याण विभाग की सचिव सह महिला बाल विकास निगम के निदेशक वंदना प्रेयसी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि छात्रावास की महादलित बच्चियों ने औरंगाबाद स्थित मोटर ट्रेनिंग स्कूल से लाइट व्हीकल ट्रेनिंग प्राप्त किया और उसके बाद हेवी व्हीकल ट्रेनिंग प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले हमलोगों ने सपना देखा था. महादलित समाज की बच्चियां प्रोफेशनल ड्राइवर बने और वाहन परिचालन करें. नारी गुंजन की सहयोग से महादलित टोले की कुछ बच्चियों को इसके लिए चयन कर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर पहले लाइट व्हीकल ट्रेनिंग दिलवाई थी. पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि 16 बच्चियों ने वाहन की ट्रेनिंग ली है, जिसमें 6 बच्चियां रागिनी कुमारी, बेबी कुमारी, गायत्री कुमारी, अनीता कुमारी, आरती कुमारी और सरस्वती कुमारी ने हेवी व्हीकल ट्रेनिंग लेकर लाइसेंस प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

