Bihar: बिहार के भवन निर्माण विभाग में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इस अहम बैठक की अध्यक्षता विभागीय सचिव कुमार रवि ने की. इसमें दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलों के कार्यपालक अभियंताओं ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया.
इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और साइंस सिटी की प्रगति पर विशेष फोकस
बैठक में बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, मीठापुर और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर प्रगति की समीक्षा की गई. बताया गया कि यूनिवर्सिटी परिसर में ग्राउंड फ्लोर, गेस्ट हाउस और चारदीवारी का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. वहीं, साइंस सिटी में प्रदर्शनी गैलरी स्थापित करने की दिशा में प्रयास जारी हैं.
सचिव ने मांगी कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट, धीमी गति पर चेतावनी
सचिव कुमार रवि ने दोनों परियोजनाओं को “मेगा उपक्रम” की श्रेणी में रखते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं. उन्होंने इंजीनियरों को नियमित साइट विज़िट और परियोजना की ट्रैकिंग के लिए समीक्षा बैठकें करने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्ट किया कि अगर कोई इंजीनियर या ठेकेदार तय समय पर कार्य पूरा नहीं करता, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य की परियोजनाओं से भी वंचित किया जा सकता है.
ये भी पढ़े: बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन का किराया आया सामने, पटना से दरभंगा के लिए कटाना होगा इतने का टिकट
बुनियादी ढांचे के विकास से तकनीकी शिक्षा को मिलेगा नया आधार
भवन निर्माण विभाग द्वारा शैक्षणिक और प्रशासनिक भवनों, ऑडिटोरियम, छात्रावासों, प्रयोगशालाओं और चारदीवारी सहित कई ढांचागत सुविधाओं का निर्माण कराया जा रहा है. इनका मकसद सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों की गुणवत्ता को सुधारना और छात्रों को बेहतर अधोसंरचना देना है.
(रिपोर्ट- रानी ठाकुर)